नागपुर। अपने बेहतरीन खेल के दम पर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की नई टीम हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन-5 में अपनी पहली जीत दर्ज की है। हरियाणा ने मंगलवार को मानकापुर स्टेडियम में खेले गए मैच में गुजरात फॉज्र्यूनजाएंट्स को 32-20 से मात देते हुए अपना खाता खोला। इससे पहले भी यह दोनों टीमें हैदराबाद में खेले गए लीग के पहले चरण में भिड़ चुकी थीं जहां मुकाबला 27-27 से ड्रॉ रहा था। हरियाणा के लिए मोहित चिल्लर ने सात अंक लिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कप्तान सुरेंदर नाडा और विकास कांडोला ने छह-छह अंक जुटाए। गुजरात के लिए सचिन ने आठ और महेंद्र राजपूत ने पांच अंक लिए। मैच की पहली रेड हरियाणा के सुरजीत ने डाली और गुजरात के दो खिलाडिय़ों को आउट कर अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। हरियाणा ने इसके बाद गुजरात के कप्तान सुकेश हेगड़े की रेड असफल करते हुए स्कोर 3-0 कर दिया।
विकास कंडोला ने हरियाणा का खाता खोला। हरियाणा 6-2 से आगे थी, लेकिन तभी गुजरात ने सुपर टैकल लेते हुए स्कोर 4-6 कर वापसी के संकेत दिए और 12वें मिनट में 7-7 से बराबरी कर ली। लेकिन अगले ही पल हरियाणा ने भी सुपर टैकल मारते हुए स्कोर 9-7 कर लिया और फिर अपनी बढ़त को बनाए रखते हुए हाफ टाइम में 13-9 के स्कोर के साथ गई।
भारत को बल्लेबाजी साझेदारियों पर काम करना होगा : हरमनप्रीत
जय शाह ने आईसीसी मुख्यालय का दौरा किया
शानदार गेम के बाद डीएफसी ने रियल कश्मीर के हाथों करीबी अंतर से झेली हार
Daily Horoscope