सोनीपत। अपने तमाम प्रयासों के बाद भी दबंग दिल्ली प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में मंगलवार को मेजबान टीम हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मैच नहीं जीत पाई और तीन अंक के अंतर से हार गई। मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोटर्स में खेले गए मैच में हरियाणा ने दिल्ली को 27-24 से मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शुरुआत से दिल्ली पीछे थी। अंत के 10 मिनट में दिल्ली ने वापसी की कोशिशें की, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी वह जीत हासिल नहीं कर सकीं। पहले हाफ में हरियाणा ने दिल्ली को एकतरफा खेल का प्रदर्शन कर बैकफुट पर रखा। हरियाणा पहले हाफ में 17-8 से पीछे थी।
लेकिन दूसरे हाफ में दिल्ली ने बेहतरीन वापसी की। दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में हरियाणा ने 20-12 से बढ़त ले ली थी। दिल्ली ने 25वें मिनट से लगातार अंक लेने शुरू किया। लेकिन यहां हरियाणा ने अपने आप को संभाला और दिल्ली को पीछे ही रखा।
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope