लखनऊ। अपने घर में खेल रही प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की नई टीम यूपी योद्धा को मंगलवार को बेहद रोचक मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। बाबू बनारसी दास इनडोर स्टेडियम में खेले गए सीजन-5 के इस मैच में बंगाल ने यूपी को 32-31 से मात दी। सीजन-5 के सबसे महंगे खिलाड़ी यूपी के कप्तान नितिन तोमर ने अपनी टीम के लिए आठ अंक जुटाए और उनका साथ दिया सात अंक लेने वाले ऋषांक देवाडिगा ने। लेकिन यह दोनों स्टार खिलाड़ी बंगाल के लिए सुपर-10 लगाने वाले दीपक नरवाल से पीछे ही रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दोनों टीमों के बीच मुकाबला कांटे का रहा। शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच की जंग देखने लायक थी। नितिन ने मैच का पहला सफल रेड डालते हुए यूपी का खाता खोला। लेकिन जांग कुन ली ने अगले ही पल बंगाल की बराबरी कर दी। मनिंदर सिंह ने दो अंक लेकर यूपी को फिर आगे कर दिया, लेकिन एक बार फिर बंगाल ने 3-3 से बराबरी कर ली। इसी तरह अंकों की जद्दोजहद चलती रही। हाफ टाइम तक बंगाल 19-14 से बढ़त लेने में कामयाब रही। दूसरे हाफ में आते ही यूपी ने लगातार दो अंक लिए और बराबरी की कोशिश की, लेकिन बंगाल ने किसी तरह अपनी बढ़त को बनाए रखा और स्कोर 22-19 कर लिया।
यूपी ने हार नहीं मानी और 32वें मिनट में भूपिंदर सिंह के सफल रेड से स्कोर 25-25 से बराबर कर लिया। 34वें मिनट में बंगाल ने यूपी के कप्तान नितिन की रेड को असफल करते हुए एक अंक की बढ़त ली और इसके बाद दीपक नरवाल ने डू ऑर डाई रेड में तीन अंक लेते हुए बंगाल को 28-25 से आगे कर दिया। हालांकि ऋषांक के सफल रेड और दीपक नरवाल को आउट कर यूपी ने एक बार फिर 29-29 से बारबरी कर ली। इसके बाद बंगाल ने यूपी के दो अहम खिलाड़ी नितिन और ऋषांक को मैट से बाहर भेजते हुए जीत दर्ज की।
द. अफ्रीका टीम में वापसी को लेकर बाउचर से बात करूंगा : डिविलियर्स
यूथ मुक्केबाजी : छठे दिन भारत के 4 पदक पक्के
चेन्नई में दिग्गज स्पिनर मुरलीधरण की हुई एंजियोप्लास्टी
Daily Horoscope