नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में बेंगलुरू बुल्स काफी प्रयास के बाद भी बंगाल वॉरियर्स को मात नहीं दे पाई। बंगाल ने शनिवार को बेंगलुरू को 33-29 से मात दी। त्यागराज स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में पिछडऩे के बाद बेंगलुरू ने वापसी तो की लेकिन वह हार नहीं टाल पाई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पहले हाफ में बंगाल ने बेंगलुरू पर दबाव बनाते हुए आठ अंकों की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ के खत्म होते-होते बेंगलुरू ने उस पर दबाव बना लिया था, लेकिन सही समय पर संभलते हुए बंगाल ने मैच जीत लिया। बंगाल की टीम ने पहले हाफ में शुरू से ही बेंगलुरू को पीछे रखा और लगातर अंक लेती रही।
चौथे मिनट तक ही उसने 5-1 की बढ़त ले ली थी। बेंगलुरू ने अंतर को कम करते हुए स्कोर 3-6 किया लेकिन वह इसके बाद कभी बराबरी नहीं कर पाई। पहले हाफ की समाप्ति तक बंगाल ने 18-10 की बढ़त ले ली थी।
डीएफसी ने श्रीनिधि डेक्कन को हराकर रचा इतिहास, पहली बार डेक्कन एरिना में क्लीन शीट के साथ दर्ज की जीत
ICC ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के लिए सनी ढिल्लों पर लगाया 6 साल का प्रतिबंध
इस तरह से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है भारत
Daily Horoscope