नई दिल्ली। प्रो-कबड्डी लीग सीजन-5 के लिए मंगलवार को खिलाडिय़ों की नीलामी प्रक्रिया संपन्न हो गई। जुलाई में शुरू हो रही लीग के लिए 12 फ्रैंचाइजी टीमें सज चुकीं हैं और अब सबको मैदान मारने का इंतजार है। इस साल पुरानी आठ टीमों के अलावा चार नई टीमें भी अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश करेंगी। देश के बेहद लोकप्रिय इस लीग में इस साल तीन माह तक 130 से भी अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। सीजन-5 के लिए सोमवार और मंगलवार को राजधानी दिल्ली में दो दिन खिलाडिय़ों की नीलामी हुई। उल्लेखनीय है कि सीजन-5 के लिए लीग में चार नई टीमों को शामिल किया गया है, जिसमें तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात शामिल हैं। दो दिवसीय नीलामी प्रक्रिया में यूपी ने सबसे बड़ा दांव लगाकर नितिन तोमर को खरीदा। नितिन को यूपी द्वारा कबड्डी लीग के इतिहास में लगाई गई सबसे बड़ी बोली 93 लाख रुपये में खरीदा गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसके बाद रोहित कुमार को बेंगलुरू बुल्स ने 83 लाख रुपये, मंजीत चिल्लर को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.5 लाख रुपये, बंगाल वॉरियर्स ने डिफेंडर सुरजीत सिंह को 73 लाख रुपये और जांग कुन ली को 80.3 लाख रुपये में खरीदा। कबड्डी लीग के सीजन-5 में के लिए सभी टीमों को 18 से 25 खिलाडिय़ों का चयन किया था। ऐसे में कुछ टीमों ने 18, तो कुछ टीमों ने 24 खिलाडिय़ों का चयन किया। दो दिनों तक चली नीलामी में 12 टीमों ने कुल 46.99 करोड़ रुपये खर्च किए। ए-वर्ग में जहां तोमर को सबसे अधिक बोली मिली वहीं बी वृर्ग में रेडर सुरज देसाई को टीम दिल्ली ने 52.5 लाख रुपये में खरीदा। यह इस वर्ग के लिए पीकेएल इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बोली है।
पहले दिन ए वर्ग के 44 खिलाडिय़ों का चयन किया गया वहीं दूसरे दिन बी वर्ग के 58 खिलाडिय़ों का चयन हुआ। नीलामी में शामिल 10 पाकिस्तानी खिलाडिय़ों को कोई खरीदार नहीं मिला जबकि ईरानी खिलाड़ी सबकी पसंद रहे। नीलामी में कुल 379 खिलाड़ी शामिल थे लेकिन अंतिम रूप से 227 खिलाडिय़ों का चयन हुआ। दक्षिण कोरियाई टीम के कप्तान जांग कुन ली 80.3 लाख रुपये के साथ लीग में सबसे महंगे खिलाड़ी बने। उन्हें बंगाल वारियर्स ने अपने साथ जोड़े रखा है।
टीमें :
बंगाल वॉरियर्स :-
रेडर- जांग कुन ली (रीटेन किए गए खिलाड़ी), अनिल कुमार, दीपक नरवाल, कुलदीप सिंह, मनिंदर सिंह, विनोद कुमार , वीरेंद्र वजीर सिंह
डिफेंडर - अमिरेस मोंडाल, राहुल कुमार, संदीप मलिक , शशांक वानखेड़े, सुरजीत सिंह, यंग चान को
ऑलराउंडर- भुपेंदर सिंह, रण सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, विकास और श्रीकांत तेवतिया।
बेंगलुरू बुल्स :-
रेडर - अजय कुमार, गुरविंदर सिंह, हरीश नाइक, रोहित, रोहित कुमार, सिनोथरन कनेशहरजाह, सुमित सिंह, सुनील जयपाल
डिफेंडर -कुलदीप सिंह, महेंद्र सिंह, प्रदीप नरवाल, रविंदर पहल, सचिन कुमार
ऑलराउंडर - आशीष कुमार (रीटेन किए गए खिलाड़ी), अमित, अंकित सांगवान, प्रीतम चिल्लर और संजय श्रेष्ठा।
दबंग दिल्ली :-
रेडर - अबु फजल, आनंद पाटिल, रवि दलाल, रोहित बालियान, शुभम अशोक पाल्कर, सूरज देसाई, सुरेश कुमार, विपिन मलिक
डिफेंडर - बाजीराव होगड़े, नीलेश शिंदे, सतपाल, सुनील कुमार, स्वप्निल दिलीप शिंदे, विराज विष्णु लांगड़े
ऑलराउंडर - मिराज शेख (रीटेन किए गए खिलाड़ी), चेतन एस, रूपेश तोमर, तापस पाल, विशाल और यथार्थ
जयपुर पिंक पैंथर्स :-
रेडर - अजीत सिंह, जसवीर सिंह, कमल किशोर, पवन कुमार कादियान, राहुल चौधरी, के. सेल्वामणि, सुनील सिद्धगावली, तुषार पाटिल
डिफेंडर - जेई मिन ली, मनोज डुल, नवनीत गौतम, रविंदर कुमार, सोमवीर शेखर, विघ्नेश बी,
ऑलराउंडर - एन. अभिषेक, डोंग ग्यू किम, मंजीत चिल्लर, सांतापानसेवलम और सिद्धार्थ
पटना पाइरेट्स :- मौजूदा चैम्पियन
रेडर - प्रदीप नरवाल (रीटेन किए गए खिलाड़ी), मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयाट, विजय, विकास जगलान, विनोद कुमार, विष्णु उथ्थम,
डिफेंडर - जयदीप, मनीष कुमार, सचिन शिंगडे, संदीप, सतीष कुमार, विरेंद्र सिंह, विशाल मणे,
ऑलराउंडर - अरविंद कुमार, जवाहर, मोहम्मद मघसोउदलु, परवीन बिलाल
पुनेरी पल्टन :-
रेडर - दीपक निवास हुड्डा (रीटेन किए गए खिलाड़ी), अक्षय जाधव, जीबी मोरे, राजेश मोंडाल, रोहित कुमार चौधरी, सुरेश कुमार, उमेश मात्रे
डिफेंडर - धर्मराज चेरालाथन, गिरीष मारुति एर्नाक, मोहम्मद जियाउर रहमान
ऑलराउंडर- अजय, नरेंद्र हुड्डा, रवि कुमार, संदीप नरवाल, ताकामित्सु कोनो
टीम यूपी :-
रेडर - अजवेंदर सिंह, गुलवीर सिंह, महेश गौड़, नितिन तोमर, रेशांक देवाडिगा, सुलेमान कबीर, सुरेंद्र सिंह
डिफेंडर - गुरविंदर सिहं, हादी तािजक, जीवा कुमार, नितेश कुमार, जूनियर रोहित कुमार, सनोज कुमार, बी.एस. संतोष
ऑलराउंडर - पंकज, राजेश नरवाल, बी. सागर कृष्णा, सुनील
टीम तमिलनाडु -
रेडर - अजय ठाकुर (प्रायट्री पिक), भवानी राजपूत, डोंग गियोन ली, के. प्रपनजान, एम. थिवाकरन, सारंग अरुण देशमुख, सोमबीर, विनीत शर्मा, वलीद अल हसानी
डिफेंडर - अमित हुड्डा, अनील कुमार, अनील कुमार, सी. अरुण, जे. दर्शन, मुगिलन, राजेश, संकेत चव्हाण, टी. प्रभाकरन, विजय कुमार, विजिन थंगादुराई
ऑलराउंडर - अनंत कुमार, चान सिक पार्क, प्रताप और सुजीत महाराणा
टीम हरियाणा :-
रेडर - आशीष चोकर, दीपक कुमार दहिया, खोमसान थोंगखाम, प्रशांत कुमार राय, सोनू नरवाल, सुरजीत सिंह, विकाश खंडोला, वजीर सिंह
डिफेंडर - एम. बाबु, जीवा गोपाल, महेंद्र सिहं ढाका, मोहित चिल्लर, नीरज कुमार, राजू लाल चौधरी, राकेश सिंह कुमार, विकास
ऑलराउंडर- डेविड मोसाम्बायी, दीपक कुमार राठी, कुलदीप सिंह, मयूर शिवतारकर, प्रमोद नरवाल
IPl-14 : सैमसन ने जड़ा इस सीजन का पहला शतक, पर टीम को जीत नहीं दिला सके
कार्तिक द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल
गोल्फ : मास्टर्स जीतने वाले पहले जापानी बने मात्सुयामा
Daily Horoscope