कोलकाता। बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में बुधवार को यहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यू-मुम्बा (U Mumba ) को 29-26 से हरा दिया। इस जीत के बाद बंगाल की टीम 53 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। बंगाल की 15 मैच में यह आठवी जीत है। मुम्बा 43 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बंगाल वॉरियर्स की तरफ से सुकेश हेगड़े ने सबसे ज्यादा आठ अंक हासिल किए, वहीं डिफेन्स में मोहम्मद नबीबक्श और रिंकू नरवाल ने शानदार प्रदर्शन किया। यू मुम्बा के अर्जुन देशवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 अंक हासिल किये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
पहले हाफ के बाद बंगाल वॉरियर्स की टीम के पास तीन अंकों की बढ़त थी और उसका स्कोर 16-13 था। मैच के दूसरे हाफ में भी मेजबान बंगाल वॉरियर्स ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए 29-26 से मैच जीत लिया।
बंगाल के लिए सुकेश हेगडे ने आठ और मनिंदर सिंह ने सात अंक लिए। मुम्बा की तरफ से अर्जुन देशवाल ने सुपर-10 लगाते हुए 15 अंक बटोरे, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
(आईएएनएस)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन करेगा पुजारा की कमी पूरी?, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया ये नाम
इतालवी डिफेंडर मार्को कर्टो पर वॉल्व्स स्ट्राइकर के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए फीफा ने लगाया 10 मैचों का प्रतिबंध
15 अक्टूबर से उदयपुर में चौथे नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैंपियनशिप-2024 का होगा शुभारंभ
Daily Horoscope