बेंगलुरू। यूपी योद्धा (UP Yoddha) टीम ने शुक्रवार को श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में तीन बार के चैम्पियन पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को हरा दिया। योद्धा ने श्रीकांत जाधव के 10, सुरेंदर गिल के सात अंकों के दम पर पटना को 41-29 से मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने सबसे ज्यादा 14 अंक लिए। टीम का कोई और खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे सका।
योद्धा ने शुरू से ही अपना दबदबा कायम रखा और पांच मिनट के भीतर ही 6-1 की बढ़त ले ली। पटना ने प्रदीप की सफल रेडों के दम पर अंक तो लिए लेकिन दूसरी तरफ योद्धा रेड और टैकल के जरिए अंक ले अंतर को कायम रखने में सफल रही। पहले हाफ का अंत योद्धा ने 16-14 के साथ किया।
पटना ने पहले हाफ के आखिर तक आते-आते जो लय हासिल की थी वो दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में उसने बनाए रखी। शुरुआती मिनट में हालांकि उसने योद्धा को ऑल आउट कर 17-16 की बढ़त ली और फिर 21-19 से आगे हो गई।
योद्धा ने 27वें मिनट में स्कोर 22-22 से बराबर किया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। यहां से लगातार अंक लेकर योद्धा ने पटना को 12 अंकों के अंतर से जीत दिला दी। (आईएएनएस)
टेस्ट क्रिकेट का स्तर सबसे ऊंचा, इसमें हालात के हिसाब से खुद को ढालना अहम : अश्विन
चौथे डिसऐब्लिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिये चंडीगढ़ की टीम उदयपुर रवाना
भारत का ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर 2034 तक 60 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान
Daily Horoscope