पुणे। बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) ने गुरुवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को 48-36 से हरा दिया। मैच की शुरुआत में विनय और प्रशांत राय ने अंक लिए। बंगाल ने हालांकि अपने लगातार सफल रेड से अंक बटोरे और 6-3 की बढ़त ले ली। हरियाणा स्टीलर्स ने प्रतिस्पर्धा जारी रखी लेकिन छठे मिनट में बंगाल ने हरियाणा को ऑल आउट कर दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विनय और विकास कंडोला ने कुछ सफल रेड मारकर हरियाणा की वापसी की कोशिश की, लेकिन 12वें मिनट में फिर बंगाल ने हरियाणा को ऑल आउट कर दिया। विकास काले और रवि कुमार ने कुछ अच्छे टैकल किए जिससे हरियाणा ने अंकों के अंतर को कम किया। हाफ टाइम से कुछ देर पहले बंगाल कुछ अंक और लेने में सफल रही। पहले हाफ का अंत बंगाल ने 30-14 के स्कोर के साथ किया।
दूसरे हाफ की शुरुआत में विनय ने सुपर रेड लगाई जिससे हरियाणा को मैच में बने रहने में मदद मिली। 24वें मिनट में कंडोला ने बंगाल को ऑल आउट कर हरियाणा को मैच में वापस ला दिया। कंडोला ने अंकों के अंतर को कम कर 12 तक पहुंचा दिया। इसके बाद भी कंडोला अंक लेते रहे लेकिन बंगाल ने 30वें मिनट तक 38-26 की बढ़त ले ली।
34वें मिनट में काले ने एक बेहतरीन टैकल किया और अगले मिनट में विनय ने एक और सफल रेड मारी। कंडोला ने अंकों के अंतर को अब 10 तक पहुंचा दिया। 36वें मिनट में बंगाल 43-33 से आगे थी।
बंगाल ने यह सुनिश्चित किया कि वह अंकों के अंतर को बनाए रखे और अंतत: वह ऐसा करने में सफल रही और मैच अपने नाम कर ले गई। (आईएएनएस)
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन करेगा पुजारा की कमी पूरी?, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने लिया ये नाम
इतालवी डिफेंडर मार्को कर्टो पर वॉल्व्स स्ट्राइकर के साथ नस्लीय दुर्व्यवहार के लिए फीफा ने लगाया 10 मैचों का प्रतिबंध
15 अक्टूबर से उदयपुर में चौथे नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैंपियनशिप-2024 का होगा शुभारंभ
Daily Horoscope