ग्रेटर नोएडा। बंगाल वॉरियर्स ने बुधवार को यहां शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में तमिल थलाइवाज को 33-29 से हराकर अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। बंगाल की इस जीत में मोहम्मद नबी ब़ख्श ने अहम योगदान दिया जिन्होंने सात रेड प्वाइंट्स लिए जबकि डिफेंस में रिंकू नवरवाल ने हाई फाइव के साथ फाइव टैकल प्वाइंट्स हासिल किए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तमिल की ओर से इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेल रहे राहुल चौधरी ने सात रेड प्वाइंट्स लिए और करियर में 950 रेड प्वाइंट्स के आंकड़े को छू लिया।
प्रो कबड्डी के इतिहास में बंगाल वॉरियर्स की तमिल थलाइवाज पर आठ मैचों में सातवीं जीत है जबकि सीजन-4 के बाद से लगातार छठी जीत है। तमिल थलाइवाज ने 22 मैचों में 36 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर रहकर सीजन-7 का समापन किया। (आईएएनएस)
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
डीएफसी ने इंडियन ऑयल को हराया, फाइनल में सामना आईलीग टीम शिलांग लाजोंग से
देश भर के 23 राज्यों के 300 से अधिक सिविल सेवा के अधिकारी खेलने आए उदयपुर
Daily Horoscope