अहमदाबाद। अंतिम मिनटों में किए गए शानदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वॉरियर्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के मैच में बुधवार को यहां एका एरेना में गुजरात फॉच्र्यूनजाएंट्स को रोमांचक अंदाज में 28-26 से हरा दिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस सीजन में बंगाल की सात मैचों में यह चौथी जीत है और अब वह अंकतालिका में 25 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पिछले दो सीजन से फाइनल खेलने वाली गुजरात की यह लगातार पांचवीं हार है। गुजरात की टीम को अभी भी अपने होम लेग में पहली जीत की तलाश है।
बंगाल के लिए के प्रपंजन ने आठ और मनिंदर सिंह ने पांच अंक लिए। टीम पहले हाफ में पांच अंकों की बढ़त के साथ 17-12 से आगे थी। इसके बाद दूसरे हाफ में 37वें मिनट में मुकाबला 26-26 से बराबरी पर रहने के बाद बंगाल ने लगातार दो अंक लेकर 28-26 से मैच अपने नाम कर लिया।
बंगाल को रेड से 16, टैकल से सात, आलआउट से दो और दो अतिरिक्त अंक मिले। गुजरात को रेड से 15 और टैकल से 11 अंक हासिल हुआ।
(आईएएनएस)
अकुल और रणवीर की बदौलत चंडीगढ़ को मिली 187 रनों की बढ़त
कमिंस का शानदार प्रदर्शन, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया
How Athlete Activism is Shaping the Future of Sports and Society
Daily Horoscope