नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में दबंग दिल्ली अपने घर में भी हार के सिलसिले को नहीं तोड़ पाई और शनिवार को उसे अपने घरेलू चरण में पुणेरी पल्टन के हाथों लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। त्यागराज स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में पुणे ने दिल्ली को 34-19 से मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली एक बार फिर अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और अंत में संघर्ष करने के बाद उसे हार ही मिली। कप्तान मिराज शेख ने उसके लिए सात अंक हासिल किए। वहीं पुणे के लिए कप्तान दीपक हुड्डा ने सुपर-10 मारा। दिल्ली ने शुरुआत शानदार की थी और घरेलू दर्शकों के सामने पुणे पर दबाव बना लिया था।
उसने पहले हाफ का अंत 14-8 की बढ़त के साथ किया। लेकिन दूसरे हाफ में पुणे ने शानदार वापसी की। पुणे ने दूसरे हाफ में आते ही एक मिनट के अंदर पांच अंक ले लिए थे और मिराज को बाहर फेंक मेजबान टीम को कमजोर कर दिया था।
श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी स्तर पर बैडमिंटन के दोनों ही वर्गों में विजेता बन कर देशभर में रचा इतिहास
सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ ने आयोजित की वार्षिक एथलेटिक मीट
13वीं पंचकुला जिला कबड्डी चैंपियनशिप 21-22 दिसंबर को, विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार का पुरस्कार
Daily Horoscope