रांची। मौजूदा विजेता पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में अपने घरेलू चरण का अंत जीत के साथ नहीं कर पाई। गुरुवार को खेले गए मैच में यूपी योद्धा ने उसे उसके घर में पहली हार दी। हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में यूपी ने पटना को 46-41 से हराया। यह पटना की उसके घर में पहली हार थी। पहले हाफ में पटना पूरी तरह से यूपी से पीछे थी, लेकिन दूसरे हाफ में उसने बेहतरीन कोशिश की लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वह जीत नहीं सकी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उसके कप्तान प्रदीप ने हालांकि 13 अंक लिए लेकिन उनके अलावा कोई और खिलाड़ी कुछ खास योगदान नहीं दे सका। यूपी के लिए कप्तान नितिन तोमर ने 16 और ऋषांक देवाडिगा ने 11 अंक हासिल किए। अभी तक सभी के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाती आ रही पटना इस मैच में यूपी के सामने पस्त पड़ गई। यूपी ने मेजबान टीम के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल को मैट से अधिकतर समय बाहर रखा जिसका फायदा उसे मिला।
सातवें मिनट में ही यूपी ने पटना को ऑल आउट करते हुए 13-4 की मजबूत बढ़त ले ली थी। पहले हाफ की समाप्ति यूपी 27-15 की बढ़त के साथ की थी। दूसरे हाफ में भी पटना, यूपी से पीछे ही रही और यूपी लगातार अंक लेकर आगे बढ़ रही थी। यूपी की टीम 25वें मिनट तक 34-19 की मजबूत बढ़त ले चुकी थी। मेजबान टीम ने हार नहीं मानी और कोशिशें जारी रखी।
एडिलेड टेस्ट : मौकों को नहीं भुना पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा, हार के बाद रोहित शर्मा ने किया स्वीकार
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराया, हेड बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
Daily Horoscope