कोलकाता। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 में घरेलू चरण में बंगाल वॉरियर्स को एक और हार का सामना करना पड़ा है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में यू-मुम्बा ने बुधवार को बंगाल को 37-31 से मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुम्बा के लिए कप्तान अनूप कुमार ने 13 अंक लिए जबकि बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने 12 अंक जुटाए। बंगाल ने अच्छी शुरुआत करते हुए 3-1 की बढ़त ले ली थी, लेकिन मुम्बा ने श्रीकांत जाधव की सफल रेड और मनिंदर की रेड को असफल करते हुए स्कोर बराबर कर लिया।
अगले ही पल काशिलिंग अदाके ने मुम्बा को 4-3 से आगे कर दिया, लेकिन तुरंत विनोद कुमार ने सफल रेड मारते हुए स्कोर बराबर कर दिया। हालांकि यहां से बंगाल की टीम पिछड़ती चली गई और वह हाफ टाइम तक अंकों के अंतर को कम नहीं कर पाई।
एडिलेड टेस्ट : मौकों को नहीं भुना पाने का खामियाजा भुगतना पड़ा, हार के बाद रोहित शर्मा ने किया स्वीकार
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हराया, हेड बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
टाटा महिला प्रीमियर लीग की नीलामी : नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला
Daily Horoscope