कोलकाता। रेलवे के प्रदीप सिंह ने गुरुवार को यहां खुदीराम अनुशीलन केंद्र में खेली जा रही राष्ट्रीय पुरुष भारत्तोलन चैम्पियनशिप में 102 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता प्रदीप ने कुल 346 किलो का भार उठाया। स्नैच में प्रदीप ने 151 किलो का भार उठाया जो उनका इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 195 किलो का भार उठाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रजत पदक सर्विसेज के शुभम के नाम रहा जिन्होंने कुल 325 किलो का भार उठाया। स्नैच में उन्होंने 145 और क्लीन एंड जर्क में 180 का भार उठाया। (आईएएनएस)
स्कॉट बोलैंड को पहले टेस्ट में मिल सकता है मौका : इयान हीली
आईएलटी20 : यूसूफ पठान शेष सत्र के लिए दुबई कैपिटल्स का करेंगे नेतृत्व
ग्रीको-रोमन पहलवान आशु ने जाग्रेब ओपन रैंकिंग सीरीज में कांस्य पदक जीता
Daily Horoscope