नई दिल्ली| भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीआई) आने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय ट्रैक और फील्ड टीम चुनने के लिए अगले महीने राष्ट्रीय ट्रायल लेगी। पीसीआई के महासचिव गुरशरन सिंह ने रविवार को बताया कि ट्रायल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 15 और 16 जून को आयोजित होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सिंह ने आईएएनएस से कहा, "राष्ट्रीय टीम के चयन के लिए हम जून में ट्रायल लेंगे। अगर महामारी के कारण हम ट्रायल नहीं ले पाए तो पैरालम्पिक खेलों के लिए एथलीटों के चयन करने को लेकर अन्य विकल्प तलाशेंगे।"
पैरालम्पिक खेलों को 24 अगस्त से पांच सितंबर तक होना है।
सिंह के अनुसार, पीसीआई भारतीय ट्रैक और फील्ड के लिए 16 से 20 कोटा एलॉट करेगी।
सिंह ने कहा, "70 से ज्यादा एथलीटों ने अपने-अपने इवेंट में न्यूनतम योग्यता स्कोर हासिल किया है और ये सभी जून में राष्ट्रीय ट्रायल में हिस्सा लेंगे।"
उन्होंने कहा कि भारतीय एथलीटों में पुरुष भाला फेंक और ऊंची कूद इवेंट में पदक जीतने की क्षमता है।
सिंह ने कहा, "सुमित अंतिल और संदीप चौधरी पुरुष एफ-44 वर्ग में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ भाला फेंक एथलीट हैं। हाल ही में सुमित ने राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 66.70 मीटर का विश्व रिकॉर्ड सेट किया था। संदीप ने भी 2019 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था। हमें उम्मीद है कि दोनों एथलीट भविष्य में भी अपनी फॉर्म बरकरार रखेंगे।"
-- आईएएनएस
अंकिता रैना, सुमित नागल एकल क्वार्टर में हारे
ईशा सिंह ने 25 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण और रजत, पेरिस ओलंपिक पर नजरें
एशियन गेम्स 2023 :1974 के बाद पुरुषों की स्कीट में अनंत जीत सिंंह ने जीता रजत
Daily Horoscope