गुरुग्राम। अमित लूथरा और शेखर अग्रवाल ने मर्सिडीज ट्रॉफी गोल्फ टूर्नामेंट के नेशनल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अमित और शेखर ने मंगलवार को क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री रिजार्ट में शुरू हुए टूर्नामेंट के गुरुग्राम चरण के लिए उपलब्ध दो क्वालीफाईं स्थानों को अपने नाम किया। अमित ने 70 का स्कोर कार्ड और शेखर ने 70.2 का स्कोर कार्ड खेलकर क्वालिफिकेशन के लिए दो स्थानों को हासिल किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मर्सिडीज ट्रॉफी गोल्फ में मंगलवार को अनुज खेरा 77 के स्कोर के साथ ग्रोस विनर रहे। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार धारी अमित ने हैंडीकैप वर्ग-ए (0-17) और शेखर ने हैंडीकैप वर्ग-बी (18-24) के तहत नेशनल फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है।
नेशनल फाइनल्स में क्वालीफाई करने वाले गोल्फ खिलाड़ी चार से छह अप्रैल तक पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिजार्ट में प्रतिस्पर्धा करेंगे। गुरुग्राम चरण के पहले दिन शहर के 107 गोल्फरों ने हिस्सा लिया। इस साल मर्सिडीज टॉफी के तहत देश के 12 शहरों में 27 दिनों का गोल्फ खेला जाएगा।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 की तैयारी शुरू की
अलकराज ने इंडियन वेल्स का खिताब जीता, वर्ल्ड नंबर 1 पर की वापसी
टोंक के शाहरुख बने राजस्थान कैरम के नए चैंपियन
Daily Horoscope