चागवोन (दक्षिण कोरिया)। यहां खेले जा रहे आईएसएसएफ विश्व कप के चौथे दिन बुधवार को भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। भारत का कोई भी निशानेबाज राइफल/पिस्टल/शॉटगन की स्पर्धा के फाइनल तक नहीं पहुंच सका। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हीना सिद्धू 574 के स्कोर के साथ 14वें स्थान पर रहीं। महिमा तुरही अग्रवाल और मनु भाकेर ने 571 का स्कोर किया और क्रमश: 27वें और 30वें स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा में बेलारूस की विक्टोरिया चाइका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में नीरज कुमार और अनिश भानवाल ने हालांकि कुछ बेहतर प्रदर्शन किया। दोनों ने क्रमश: 579 और 578 का स्कोर करते हुए 13वां और 16वां स्थान हासिल किया। कोरिया के पूर्व विश्व चैम्पियन जुनहोंग किम ने मेजबान देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। उन्होंने फाइनल में 50 में से 38 का स्कोर किया।
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
फीफा ने यवेस जीन- बार्ट पर प्रतिबंध पर कैस के फैसले के खिलाफ अपील की
आईपीएल 2023:मुम्बई इंडियंस सफल होगा यदि टिम डेविड और ग्रीन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की जगह भरने में सफल रहे: हरभजन
Daily Horoscope