चांगवान (दक्षिण कोरिया)। भारत के निशानेबाज गुरनिहाल सिंह गारचा ने मंगलवार को यहां जारी 52वें आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की स्कीट जूनियर स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया। गुरनिहाल ने फाइनल स्पर्धा में 46 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। भारत के 19 वर्षीय निशानेबाज के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने इस स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में दूसरे दिन छठा स्थान हासिल कर फाइनल स्पर्धा के लिए क्वालीफाई किया। इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य निशानेबाज आयूष रुद्राराजू क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रहे और इस कारण फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए। इटली के एलिया रुकिओली ने 55 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहकर स्वर्ण पदक जीता, वहीं अमेरिका के निक मोसेट ने 54 अंक हासिल कर रजत पदक पर कब्जा किया।
भारत इस विश्व कप में अब तक 22 पदक (7 स्वर्ण, 8 रजत, 7 कांस्य) जीत चुका है और तालिका में चौथे स्थान पर है। गुरनिहाल ने आज ही अनंतजीत सिंह नरुका व आयूष रुद्राराजू के साथ मिलकर स्कीट टीम इवेंट में रजत पदक पर निशाना साधा।
विमंस टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप : भारत ने श्रीलंका को 82 रन से मात दी: सेमीफाइनल की राह खुली, आशा-अरुंधति की गेंदबाज़ी का कमाल
भारत ने 86 रनों से जीता दूसरा टी-20, नीतीश रेड्डी बने 'मैन ऑफ द मैच
जयपुर के पुलकित प्रजापत एवं जोधपुर शहर के रूद्र प्रताप ने दिखाया जिम्नास्टिक का जलवा
Daily Horoscope