• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सनफीस्ट इंडिया रन ऐज वन में खाली पैर 150 किमी दौड़ेंगी गुवाहाटी की इरिना

Irina of Guwahati to run 150 km empty foot in Sunfeast India Run as One - Sports News in Hindi

नई दिल्ली| गुवाहाटी की मैराथन धाविका इरिना हजारिका सनफीस्ट इंडिया रन ऐज वन अभियान में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं और इस नेक काम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने खाली पैर ही 150 किलोमीटर दौड़ लगाने का निश्चय किया है। इरिना एक एक्टिव मैराथन धाविका रही हैं। 2015 से ही वह मैराथन में हिस्सा ले रही हैं और साल 2017, 2018, 2019 (21के) में एअरटेल दिल्ली हाफ मैराथन पूरा कर चुके हैं। इसके अलावा वह 2018, 2019, 2020 (42.2के) में टाटा मुम्बई मैराथन में भी हिस्सा ले चुकी हैं।

लम्बी दूरी के धावक मिलिंद सोमन से प्रेरणा लेने वाली इरिना ने कहा, "मैंने साल 2015 में खाली पैर दौड़ना शुरू किया था। उस साल सोमन अपने एक इवेंट के प्रोमोशन के लिए गुवाहाटी आए थे। हमारे बीच खाली पैर दौड़ने को लेकर संक्षिप्त वार्तालाप हुआ था। मैं उनके इस कॉन्सेप्ट से काफी प्रभावित हुई थी। उनकी कहानी ने मुझे काफी प्रभावित किया था और इसी कारण मैं इतने सालों से मैराथन में हिस्सा ले रही हूं और वह भी खाली पैर दौड़ते हुए।"

भारत में अभी भी खाली पैर दौड़ने की परंपरा नहीं है और लोग अब भी इस कॉन्सेप्ट के साथ तालमेल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। खाली पैर दौड़ने की बात होने पर पहली चीज जो हमारे सामने आती है वह यह है कि इसमें चोटिल होने का खतरा रहता है।

इरिना ने हालांकि खाली पैर दौड़ने को अलग तरीके से लिया है। इरिना ने कहा, "खाली पैर दौड़ने से जूते पहनकर दौड़ने की तुलना में इंजुरी का कम चांस रहता है। मैं बीते पांच साल से खाली पैर दौड़ रही हूं लेकिन मुझे किसी तरह की इंजुरी नहीं हुई है। मैं महसूस करती हूं कि खाली पैर रहने से आपको अच्छा ग्रिप मिलता है और आप थकान भी कम महसूस करते हैं।"

भारत के अग्रणी स्पोर्ट्स आईपी क्रिएटर प्रोकैम इंटरनेशनल ने 'इट्स टाइम टू गेट इंडिया टू मूव फार गुड' अभियान के तहत लाइवलीहूड्स के सपोर्ट में देश का सबसे बड़ा सिटिजन आधारित मूवमेंट शुरू करने की घोषणा की और इसे ही सनफीस्ट इंडिया रन ऐज वन नाम दिया गया है।

इरिना मानती हैं कि सनफीस्ट इंडिया रन ऐज वन एक बहुत अच्छा कॉन्सेप्ट है और इस तरह के इंवेट्स को अधिक से अधिक लोगों का समर्थन मिलना चाहिए। इरिना ने कहा, "मैंने देश में मौजूद अपने सभी दोस्तों से कहा है कि वे इस अच्छी पहल में हिस्सा लें। मेरे अधिकांश दोस्त रनर्स हैं और वे सभी इसे लेकर काफी रोमांचित नजर आए। अभी महामारी के कारण जो हालात हैं, उसमें छोटी सी पहल भी किसी की जिंदगी बदल सकती है। समाज के तौर पर हमें आगे आना चाहिए और हाशिए पर गए लोगों की जिंदगी में बदलाव लाने वाला कारक बनना चाहिए।"

जो कोई भी इस अभियान से जुड़ना चाहता है वह 99 रुपये या फिर इससे अधिक की फीस पर रजिस्ट्रेशन करा सकता है। इसके बाद वह अपनी पसंद की एक्टीवीटी चुन सकता है। वह इंडोर या फरि आउटडोर एक्टीवीटी हो सकती है। रजिस्टर करने के लिए सनफीस्टइंडियारनऐजवन डॉट प्रोकैम डॉट इन पर लॉगिन किया जा सकात है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Irina of Guwahati to run 150 km empty foot in Sunfeast India Run as One
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: irina guwahati, run 150 km, empty foot, sunfeast india, run one, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved