नई दिल्ली। भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। वे इंदौर में 15 से 18 नवंबर तक होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रेलवे की ओर से भाग लेंगे। इस बारे में सुशील ने कहा कि वे इस समय शारीरिक और मानसिक रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ लय पा चुके हैं और वे प्रतियोगी स्तर पर उतरने का लुत्फ उठा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्हें विश्वास है कि कुश्तीप्रेमी पहले उन्हें राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में और फिर प्रो-रेसलिंग लीग में एक नए उत्साह से खेलते हुए देखेंगे। सुशील सहित तमाम लोकप्रिय पहलवानों की मौजूदगी में इस बार की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप आकर्षण का मुख्य केंद्र होगी।
पिछले कई वर्षों से किसी भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में इतने अधिक स्टार खिलाडिय़ों के भाग लेने का यह पहला अवसर होगा। इस बार राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में रेलवे की दो टीमें भाग लेंगी। 74 किलो वजन में ए-टीम में प्रवीण राणा का और बी-टीम में दिनेश का चयन किया गया था।
गुकेश की जीत भारत में दूसरी शतरंज क्रांति लाएगी - एआईसीएफ
'वह लड़का जो बादशाह बनेगा': विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश के साथ विशी आनंद ने पुरानी तस्वीर शेयर की
'सबसे कम उम्र का विश्व चैंपियन बनना वाकई एक बड़ी उपलब्धि है': शुभमन गिल ने गुकेश को बधाई दी
Daily Horoscope