• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भारतीय मुक्केबाजों ने मोंटेनेग्रो के एडिएट्रिक पर्ल में पक्के किए 12 पदक

Indian boxers confirmed 12 medals in the Adiatic Pearl of Montenegro - Sports News in Hindi

नई दिल्ली| भारतीय मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मोंटेनेग्रो के 30वें एडिएट्रिक पर्ल टूर्नामेंट में 12 पदक पक्के कर लिए हैं। 2019 एशिया युवा खेलों की स्वर्ण पदक विजेता बेबीरोजिसाना चानू (51 किग्रा) और विंका (60 किग्रा) ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही इन्होंने कांस्य पदक पक्का कर लिया है। मणिपुर की बेबीरोजिसाना ने बुल्गारिया की जॉर्जिएवा ब्लागोवेस्ता के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया। उनका सेमीफाइनल में मुकाबला उज्बेकिस्तान की फेरुजा काजाकोवा से होगा।

रोहतक की विंका का क्वार्टर फाइनल में उज्बेकिस्तान की सेवारा अशुरोवा से मुकाबला हुआ। उन्होंने इस मुकाबले में अपनी प्रतिद्वंद्वी को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला फिनलैंड की सुवी तुजुला से होगा।

इस बीच अरुं धति चौधरी (69 किग्रा) ने भी अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और फिनलैंड की एवेलिना ताइमी को 5-0 से हराकर कांस्य पदक पक्का कर लिया।

हालांकि, पुरुष मुक्केबाजों के लिए दिन कुछ खास नहीं रहा और अरामबाम नाओबा सिंह (52 किग्रा), सुमित (69 किग्रा) और विशाल गुप्ता (91 किग्रा) क्वार्टर फाइनल के अपने-अपने बाउट हार गए जबकि जुगनू (91 प्लस किग्रा) को वाकओवर मिला और उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बेबीरोजिसाना, विंका और अरुं धति के अलावा नेहा (54 किग्रा) और सनामाचा चानू थोकचोम (75 किग्रा) भी फाइनल में पहुंचने की दावेदार हैं। अलफिया पठान (81 प्लस किग्रा) शुक्रवार को स्वर्ण पदक के लिए मोलदोवा की दारिया कोजोरेव से मुकाबला खेलेंगी।

इस बीच पुरुषों में आकाश गोरखा (60 किग्रा) और अंकित नरवाल (64 किग्रा) भी क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

अन्य महिला मुक्केबाजों जिन्होंने पदक पक्के किए हैं उनमें प्रीति (57 किग्रा) और लकी राना (64 किग्रा) हैं जो पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं जबकि गीतिका (48 किग्रा) और राज साहिबा (75 किग्रा) अपने-अपने वर्गो के फाइनल मुकाबले खेलेंगी।

पुरुषों में प्रियांशु दबास (49 किग्रा) और जुगनू (91 प्लस किग्रा) ने सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही कांस्य पदक पक्का कर लिया है।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Indian boxers confirmed 12 medals in the Adiatic Pearl of Montenegro
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian boxers, confirmed, 12 medals, adiatic pearl, montenegro, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved