• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

स्टार मुक्केबाज मैरीकॉम ने इस कारण लिया एशियाई खेलों से नाम वापस

थापा सहित 9 खिलाडियों का चयन

अगस्त में जकार्ता में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में शिव थापा की वापसी हुई है। कुल छह पुरुष और तीन महिला खिलाडिय़ों का चयन किया गया है। राष्ट्रमंडल खेलों में टीम से बाहर रहे अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा ने एशियाई खेलों के लिए टीम में वापसी की है। विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता शिव टीम को गहराई प्रदान करेंगे।

शुक्रवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ट्रायल्स में राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मनीष कौशिक दो बार ओलिम्पक खेलने वाले थापा से मात खा गए और अपनी जगह गंवा बैठे। कौशिक ने अतीत में दो बार थापा को मात दी थी, लेकिन इस मुकाबले में असम के मुक्केबाज ने अपने अनुभव का अच्छा इस्तेमाल किया और कौशिक को हरा दिया। पुरुष टीम का दारोमदार 75 किलोग्राम भारवर्ग में विकास कृष्ण पर होगा। विकास ने 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में क्रमश: स्वर्ण और कांस्य पदक अपने नाम किया था।

उनके अलावा 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज कुमार 69 किलोग्राम भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। राष्ट्रीय रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज और हाल ही में केमेस्ट्री कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले गौरव सोलंकी 52 किलोग्राम भारवर्ग में एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरव ने इसी साल हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था। उनकी कोशिश अपने इसी प्रदर्शन को एशियाई खेलों में बरकरार रखने की होगी।

राष्ट्रमंडल खेलों में 56 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक जीतने वाले मोहम्मद हुसामुद्दीन और रजत पदक जीतने वाले अमित को 49 किलोग्राम भारवर्ग में जगह दी गई है। पुरुषों की दूसरी ट्रायल 64 किलोग्राम भारवर्ग में थी। इस मुकाबले में रोहित टोकस और धीरज का सामना होना था। दोनों के बीच अच्छी टक्कर हुई। सेना के मुक्केबाज धीरज ने तीसरे राउंड में बेहतरीन खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम कर टीम में जगह बनाई।

वहीं महिला श्रेणी में भारत तीन भार वर्ग में हिस्सा लेगा, जिनमें 2016 की विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर ने 57 किलोग्राम भारवर्ग में अपना स्थान पक्का किया। वहीं उमाखानोव मेमोरियल टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाली पवित्रा 60 किलोग्राम भारवर्ग में भारत के लिए रिंग में उतरेंगी। 51 किलोग्राम भारवर्ग में सरजू बाला देवी ने पिंकी जांगड़ा को मात देकर जकार्ता का टिकट कटाया। दोनों खिलाडिय़ों ने पिछले दो महीनों में बराबर अंक और जीत हासिल की थीं। इसलिए ट्रायल्स का आयोजन किया गया कि इनमें से कौन एशियाई खेलों में हिस्सा लेगा।

सरजू ने मैच में अपनी पकड़ को शुरू से ही बनाए रखी और आसानी से जीत दर्ज की। बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा, बीएफआई की चयन समिति ने हर पहलू को बारीकी से देखने के बाद टीम का चयन किया है, जो पारदर्शी है और सभी मुक्केबाजों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया गया।

खिलाडिय़ों का चयन उनके प्रदर्शन को करीब से देखते हुए और चयन के पैमाने को अपनाते हुए किया गया है। मैं इस बात को भरोसे के साथ कह सकता हूं कि इस टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं। एशियाई खेलों का 18वां संस्करण 18 अगस्त से शुरू होगा, जिसमें मुक्केबाजी की स्पर्धाएं 24 अगस्त से शुरू होंगी और एक सितंबर तक चलेंगी।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

यह भी पढ़े

Web Title-Indian boxer Mary Kom takes name from asian games due to this reason
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: indian boxer mary kom, asian games, mary kom, bfi, boxing federation of india, sarju bala devi, boxifing federation of india, shiva thapa, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved