काठमांडू (नेपाल)। भारत की महिला एवं पुरुष खो खो टीमें 13वीं दक्षिण एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंच गई हैं। बुधवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में पुरुष टीम का सामना बांग्लादेश से होगा जबकि महिला टीम मेजबन नेपाल से भिड़ेगी। भारतीय टीमों ने आज हुए सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महाराष्ट्र के बालासाहेब पोकार्डे के नेतृत्व में खेल रही पुरुष टीम ने डिफेंस और अटैक में शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को सेमीफाइनल में एक पारी और 13 अंकों से हराया। इस मैच का स्कोर 21-8 रहा।
इसी तरह महिला टीम ने श्रीलंका पर अपना वर्चस्व दिखाते हुए 32-4 के स्कोर के साथ फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष वर्ग में ओडिशा के सत्यजीत सिंह ने जहां चेज करते हुए 5 अंक बनाए वहीं अक्षय गनपुले ने 3 मिनट तक दौड़ते हुए भारत को फाइनल में पहुंचाया। इसी बीच, नसरीन के नेतृत्व वाली महिला टीम ने श्रीलंकाई महिलाओं को बिल्कुल एकतरफा अंदाज में पराजित किया।
मैच के बाद भारतीय कप्तान नसरीन ने कहा “हम आज शानदार खेले। हमने विपक्षी टीम को पैर जमाने का कोई मौका नहीं दिया। चेज में हम बेहतरीन रहीं और हमने रनिंग भी शानदार तरीके से की।“
(आईएएनएस)
ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग बार्टी बनीं सर्वश्रेष्ठ महिला टेनिस खिलाड़ी
केपीएल सट्टेबाजी में फंसे क्रिकेटर गौतम और अबरार काजी को जमानत मिली
भारत की बेखौफ बल्लेबाजी से बेहद प्रभावित बीसीसीआई चीफ गांगुली
Daily Horoscope