• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उम्र सिर्फ एक नंबर है, यही साबित करना चाहती हूं : सुनीता

I want to prove that age is just one number: Sunita - Sports News in Hindi

नई दिल्ली। पिछले 10 वर्षों में 75 से अधिक मैराथन में दौड़ चुकी 73 साल की बेंगलुरू निवासी सुनीता प्रसन्ना का कहना है कि उनके लिए उम्र, सिर्फ एक नंबर पर है और वह यही साबित करने के लिए दौड़ती हैं।

सुनीता 24 फरवरी को होने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन-2019 में हिस्सा लेंगी। वह इस मैराथन में भाग लेने वाली सबसे उम्रदराज महिला धाविका होंगी। वह दूसरी बार आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन में दौडऩे जा रही हैं।

सुनीता रविवार को होने वाले इस मैराथन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने ने आईएएनएस से फोन पर कहा, ‘‘मैं एक तेजतर्रार धावक तो नहीं हूं लेकिन मैं अपनी ताकत में विश्वास रखती हूं। मैं जो भी कुछ शुरू करती हूं, उसे हमेशा पूरा करती हूं। यह मेरा ²ढ़ संकल्प है और मुझे इस पर गर्व है।’’

सुनीता बेंगलुरू स्थित एक आईटी कंपनी में एचआर के पद पर काम कर चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि जीवन के इस उम्र में आकर स्वास्थ रहना ही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है और वह स्वास्थ्य को ही सबसे बड़ा पूंजी मानती हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि स्वास्थ्य ही असली धन है। स्वास्थ्य और फिटनेस, आपके जीवन में बेहद खुशियां लाती हैं, खासकर बुजुर्ग महिलाओं में। मेरा हमेशा से यह मानना रहा है कि दौडऩे और फिट रहने से भी जीवन में बहुत बीमारियों से बचा जा सकता है।’’

उन्होंने 63 साल की उम्र में मैराथन में दौडऩा शुरू किया था और पिछले 10 वर्षों में ही वह 75 से अधिक मैराथनों में दौड़ चुकी हैं। वह इससे पहले नई दिल्ली हाफ मैराथन और मुंबई मैराथनों में दौड़ी थीं।

सुनीता ने आगे कहा, ‘‘मैं केवल इस चीज को साबित करने के लिए दौड़ती हूं कि उम्र केवल एक नंबर है और अगर इरादे मजबूत हो तो आप उन सभी उपलब्धियों को हासिल कर सकती हैं जो आप चाहती हैं।’’

उन्होंने अपने पिछले 10 साल के अनुभव को साझा करते हुए कहा, ‘‘जब से मैंने दौडऩा शुरू किया है तब से मैंने इसका पूरा आनंद लिया है। जैसा कि पहले ही कह चुकी हूं कि मैं केवल खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए दौड़ती हूं और ऐसा करना मैं पसंद करती हूं। जब मैंने पहली बार दौडऩा शुरू किया था तो मुझे एहसास हो गया था कि मैं कुछ हासिल करने में सक्षम हूं, इसलिए मैंने 63 साल की उम्र में भी दौडऩा शुरू कर दिया था।’’

सुनीता ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, ‘‘आप कभी भी दौड़ सकते हैं क्योंकि मेरा मानना है कि दौडऩे के लिए आपको किसी अस्त्र-शस्त्र की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके लिए आपको केवल शरीर और दिमाग लगाना पड़ता है।’’

उन्होंने 24 फरवरी को होने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन-2019 की तैयारियों को लेकर कहा, ‘‘मैं इस रेस को लेकर उत्साहित हूं। मैंने इसके लिए पर्याप्त तैयारी की है। देखते हैं रविवार को मेरे लिए कैसा दिन रहता है।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-I want to prove that age is just one number: Sunita
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: age is just one number, सुनीता प्रसन्ना, sunita prasanna, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved