हांगकांग। पीएसए विश्व टूर मेजर हांगकांग ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट में भारतीय खिलाडिय़ों के लिए पहला दिन अच्छा नहीं रहा। जोशन चिनप्पा जीतने में सफल रहीं, लेकिन सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल की चुनौती थम गई। हालांकि जोशना को भी कनाडा की क्वालीफायर होली नाटन के खिलाफ पांच गेम तक चले मुकाबले में जूझना पड़ा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जोशना ने हालांकि 51 मिनट चले मुकाबले में 11-5, 8-11, 11-5, 8-11, 11-6 से जीत दर्ज की। भारत की यह 11वीं वरीय खिलाड़ी दूसरे दौर में मिस्र की सातवीं वरीय नौरन गोहर से भिड़ेंगी। इंग्लैंड के क्वालीफायर जेम्स डेकलान ने सौरव घोषाल को सीधे गेम में 11-9, 11-6, 11-9 से शिकस्त दी।
पांचवां टेस्ट : पहली पारी में इंग्लैंड 284 रन पर ढेर, भारत को 132 रनों की बढ़त मिली
वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने बुमराह की प्रशंसा की
भारत के लिए अच्छा खेलने जैसा कुछ नहीं : रवींद्र जडेजा
Daily Horoscope