बीजिंग| मौजूदा फार्मूला-1 चैम्पियन लेविस हेमिल्टन ने अगले साल पहली बार आयोजित होने जा रहे इक्सट्रीम ई रेसिंग सीरीज में हिस्सा लेने के लिए एक टीम लॉन्च की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इस टीम के साथ हेमिल्टन टीम प्रबंधन में पहली बार आए हैं। उनकी टीम का नाम एक्स44 रखा गया है। यह नाम हेमिल्टन के उस कार के नम्बर से लिया गया है, जो वह मर्सीडीज के लिए 2014 से चला रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हेमिल्टन हालांकि अपनी टीम के चालक नहीं होंगे और ना ही दैनिक कार्यो में हिस्सा लेंगे। इसका कारण यह है कि हेमिल्टन 2021 और उसके बाद भी एफ-1 में बने रहने का मन बना चुके हैं।
हेमिल्टन ने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर कहा, "यह काफी रोमांचक है। एक चालक होने के अलावा कुछ और करना काफी मनोरंजक है।"
--आईएएनएस
जूनियर हॉकी एशिया कपः भारत ने पाकिस्तान को फ़ाइनल में 2-1 से हराकर जीता खि़ताब
बेन स्टोक्स कोई गेंद फेंके बिना भी जबरदस्त प्रभाव डाल सकते हैं: ब्रेंडन मैकुलम
किरण जॉर्ज, लक्ष्य सेन क्वार्टर में, सात्विक-चिराग, साइना नेहवाल बाहर
Daily Horoscope