नई दिल्ली| भारत के पहलवान गुरप्रीत सिंह और संदीप को अलमाती में चल रहे एशिया कुश्ती चैंपियनशिप में ग्रीको रोमन बाउट के कांस्य पदक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुरप्रीत को 77 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाखस्तान के कैरात्बेक तुगोलबाएव से 0-5 से जबकि संदीप को 55 किग्रा वर्ग में किर्गिजस्तान के नुरमुखामेत अब्दुलाएव के हाथों 5-11 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका 87 किग्रा वर्ग में लगा जहां गत विजेता सुनील कुमार को ओपनिंग बाउट में विश्व कांस्य पदक विजेता उज्बेकिस्तान के रूस्तम आसाकालोव से पराजय झेलनी पड़ी।
मुख्य कोच हरगोविंद सिंह ने आईएएनएस से कहा, "यह टूर्नामेंट कठिन है। हमारे पहलवान पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन सही मौके का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।"
एशिया ओलंपिक क्वालीफायर्स में भारत के पांच ग्रीको रोमन पहलवान टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल करने के करीब थे लेकिन सभी सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए।
हर भार वर्ग के फाइनल में पहुंचने वाले पहलवानों को ही ओलंपिक टिकट मिलेगा।
--आईएएनएस
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
मेसी, अल्बा चोटिल; पहले हाफ में मैदान छोड़ा
Daily Horoscope