नई दिल्ली। भारत के शीर्ष पुरुष खिलाडिय़ों में शुमार अर्जुन अटवाल अगले महीने से शुरू होने वाले इंडियन ओपन में खिताबी चुनौती पेश करने को तैयार हैं। इंडियन ओपन नौ से 12 मार्च तक गुडग़ांव के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब के गैरी प्लेयर्स कोर्स मे खेला जाएगा। अटवाल ने अपना पहला एशियन टूर खिताब 1999 में नेशनल ओपन के तौर पर जीता था। इसके बाद उन्होंने आठ टूर्नामेंट एशियन टूर में जीते और एक अमेरिका में भी जीता। [# IPL-10 की स्थिति साफ, जानें अब किस टीम में है कौनसा खिलाडी] [# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
इसके अलावा वे 2003 में एशिया के नंबर-1 खिलाड़ी भी रहे थे। 43 साल के अटवाल का मानना है कि वे अभी भी उच्च स्तर पर खेलने में सक्षम हैं। उनका ध्यान इस समय इंडियन ओपन पर है जोकि एशियन टूर और यूरोपियन टूर से मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा, मैं इसके लिए तैयार हूं। अपने परिवार और दोस्तों के साथ खेलने में मचा आता है। मैं डीएलएफ के पुराने कोर्स पर खेल चुका हूं। लेकिन अब यह बदल गया है। अब यहां खेलना चुनौतीपूर्ण होगा।
सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट जिन पर आप Bet कर सकते हैं
आईपीएल 2022 - स्पिनरों की बदौलत दिल्ली ने पंजाब को 17 रन से हराया
आईपीएल 2022 - राजस्थान ने लखनऊ को 24 रन से हराया, बोल्ट बने 'मैन ऑफ द मैच'
Daily Horoscope