अगस्ता| मौजूदा विजेता टाइगर वुड्स ने अगस्ता मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन चार अंडर 68 का स्कोर दिया है। वह 65 का स्कोर करने वाले पॉल कासे से तीन शॉट पीछे हैं। कासे ने दिन का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया। वुड्स ने पार स्कोर के साथ शुरुआत की लेकिन फिर बारिश ने गुरुवार को तीन घंटे का खेल रोक दिया। मेजर टूर्नामेंट्स के बीते 106 राउंड में यह वुड्स का पहला बोगी फ्री राउंड रहा। साथ ही यह अगस्ता नेशनल में 2008 के बाद से उनका पहला बोगी फ्री राउंड हरा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीजीए की आधिकारिक वेबसाइट ने वुड्स के हवाले से लिखा है, "हां, मैंने अच्छा किया है। मैंने अच्छे पुट लगाए। मुझे लगता है कि मैंने जो एक खराब शॉट खेला वो आठवें होल पर था। मैं सिर्फ यही कह सकता हूं कि मैं कुछ और अच्छे पुट लगा सकता था।"
कासे ने सात अंडर 65 का स्कोर किया। वह राउंड की शुरुआत करने वाले थे लेकिन बारिश ने तीन घंटे की देरी कर दी, लेकिन बारिश के बाद उन्होंने पूरे 18 होल खेले।
--आईएएनएस
हिमांशु के गोल से डीएफसी सेमीफाइनल में, चक्रधर डेका फुटबॉल टूर्नामेंट में असम पुलिस को 2-0 से हराया
सुनील छेत्री ने आखिरी क्षणों में दागा गोल, भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराया
मेसी, अल्बा चोटिल; पहले हाफ में मैदान छोड़ा
Daily Horoscope