बर्लिन। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने जर्मन ओपन के पुरुष एकल के पहले मुकाबले में जीत हासिल करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। लेकिन, एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सिरिल वर्मा को हार का सामना करना पड़ा है। शटलर श्रीकांत ने पहले दौर में मंगलवार को स्लोवेनिया के एलेन रोज को 21 मिनट तक चले मुकाबले में 21-4, 21-11 से आसानी से मात दी। [ श्याम मसाले ने कराई घर घर में मौजूदगी दर्ज] [ मुरली विजय सहित इन 12 बल्लेबाजों ने किया है यह कमाल, जानें...] [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
चीन के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन और चेन लोंग ने भी पुरुष एकल के दूसरे मुकाबले में जगह बना ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रियो ओलम्पिक विजेता चेन ने जापान के केंटा निशिमोटो को 21-10, 21-9 से मात दी। लिन ने भारतीय खिलाड़ी सिरिल को 21-13, 21-10 से हराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया।
(IANS)
चीनी क्लब डालियान से अलग हुए बेनित्ज
सेरी-ए : बोलोग्ना को हराकर टॉप-4 में पहुंची जुवेंतस
भारत की यू-16 टीम ने दोस्ताना फुटबाल मैच में यूएई को 1-0 से हराया
Daily Horoscope