नई दिल्ली| ओलम्पिक कोटा हासिल करने वाले चार मुक्केबाजों को टारगेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल किया गया है। इन चार मुक्केबाजों में 2018 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किलोग्राम भारवर्ग) पुरुष मुक्केबाज आशीष कुमार (75 किलोग्राम भारवर्ग), सतीश कुमार (91 किलोग्राम से ज्यादा भारवर्ग) और महिला मुक्केबाज पूजा रानी (75 किलोग्राम भारवर्ग) के नाम शमिल हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन चारों मुक्केबाजों ने इसी साल मार्च में आयोजित किए गए एशियाई मुक्केबाजी क्वालीफायर में ओलम्पिक कोटा हासिल किया था।
इन चारों को टॉप्स में शामिल करने का फैसला 26 नवंबर को मिशन ओलमिप्क सेल की 50वीं बैठक में लिया गया था।
भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने एक बयान में कहा कि 2012 लंदन ओलम्पिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज मैरी कॉम के प्रदर्शन को दोबारा रिव्यू करने के बाद उन्हें टॉप्स में बनाए रखने का फैसला लिया गया है।
महिला मुक्केबाज निकहत जरीन (51 किलोग्राम भारवर्ग), महिला मुक्केबाज सोनिया चहल (57 किलोग्राम भारवर्ग) और पुरुष मुक्केबाज शिवा थापा (63 किलोग्राम भारवर्ग) को टॉप्स डेवलपमेंट ग्रुप में भेज दिया गया है।
--आईएएनएस
भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे
रोहित शर्मा को बेहतर परिणाम के लिए और समय दिया जाना चाहिए : सौरव गांगुली
जिम्बाब्वे ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने झटके तीन-तीन विकेट
Daily Horoscope