फिजी। भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने फिजी इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दिन शनिवार को तीन अंडर 69 का स्कोर कर दिन का अंत तीसरे स्थान के साथ किया। वे दूसरे स्थान पर मौजूद जैक मैक्लेयोन, जैरीड फेल्टन, टैरी पिलकार्डिस और एंड्रयू डोट से एक शॉट आगे हैं। भुल्लर ने हाल ही में मकाऊ में विपरीत मौसम में शानदार प्रदर्शन किया था। उनकी कोशिश इस टूर्नामेंट में भी उसी फॉर्म को दोहराने की है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं, थाईलैंड ओपन में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहने वाले मैक्लेयोन ने तीसरे दिन 70 का स्कोर किया। दूसरे दिन का अंत शीर्ष स्थान के साथ करने वाले न्यूजीलैंड के बेन कैम्पवेल तीसरे दिन अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाए। दक्षिण अफ्रीका के एर्नी एल्स ने दिन का अंत 69 के स्कोर के साथ किया।
ओलंपिक ऊंची कूद खिलाड़ी एना विदेशी टूर्नामेंट्स से बाहर
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
विंबलडन से लाइन जज की खामोश विदाई
Daily Horoscope