• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

‘फैंसी बीयर्स’ हैकर का नया शिकार बना IAAF

Fancy Beer hacker creates new victim of IAAF - Sports News in Hindi

पेरिस। अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) ने सोमवार को कहा है कि उसके खिलाडिय़ों के डाटा को फैंसी बीयर्स नाम की हैकिंग टीम से खतरा है। आईएएएफ ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, आईएएएफ का मानना है कि वह सायबर अपराध का नया पीडि़त है और उसके थेरेपेटिक यू एक्सेम्पशन (टीयूई) को जिसमें खिलाडिय़ों से संबंधित जानकारी है को खतरा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जनवरी ने आईएएएफ ने ब्रिटिश की सुरक्षा कंपनी से अपने तंत्र की जांच करने कहा था ताकि उसे बचाने के और बेहतर तरीके निकाले जा सकें। इस जांच से पता चला कि आईएएएफ का सर्वर फैंसी बीयर्स का नया शिकार बना है। इससे पहले विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) फैंसी बीयर्स का शिकर बना चुकी है।

आईएएएफ का मानना है कि फैंसी बीयर्स ने उसके सर्वर को गैरकानूनी तरीके से 21 फरवरी को देखा। इस दिन खिलाडिय़ों का डाटा फाइल सर्वर से निकाल कर नई फाइल में डाला जा रहा था। आईएएएफ ने साथ ही कहा कि वह हैकर्स के लगातार आक्रमण की पुष्टि नहीं करता है लेकिन उसने माना कि इससे पता चलता है कि हैकर्स उनके डाटा को चुराना चाहते हैं।

आईएएएफ ने 2012 से टीयूई में अपील करने वाले 12 खिलाडिय़ों से बात की है। उसने कहा, यह हमारी प्राथमिकता है क्योंकि जिन खिलाडिय़ों ने हमें यह जानकारी दी है उन्हें हम पर काफी भरोसा किया है। फैेंसी बीयर्स पिछले साल सितंबर से वाडा का डाटा चुराने के बाद लगातार खिलाडिय़ों की स्वास्थय जानकरी दुनिया के सामने जाहिर कर रहा है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Fancy Beer hacker creates new victim of IAAF
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fancy beer, hacker, creates, new victim, iaaf, sports news in hindi, latest sports news in hindi, sports news
Khaskhabar.com Facebook Page:

खेल

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved