नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा है कि कोरोनावायरस प्रभाव के कारण अगले एक साल तक ओलंपिक खेलों के लिए नए निजी प्रायोजक संभव नहीं है। बत्रा ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) द्वारा आयोजित वेबिनार-स्पोर्टिग इवेंट्स : एम्ब्रेसिंग द नॉर्मल में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मुझे इस पर संदेह है कि प्राइवेट बिजनेस घरों से मुझे पैसा मिलेगा या नहीं।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह उन्हें हाशिए पर धकेल देगा। हर कोई जानता है कि क्या स्थिति है और हर किसी के साथ क्या हो रहा है। आईओए में हमारे पास निजी पार्टनर हैं और केवल सरकार से ही हमें सहायता नहीं मिलती है। यही बात अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के साथ भी है, जिसका मैं प्रतिनिधित्व करता हूं।"
बत्रा ने कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि दोनों जगहों पर प्रायोजक का 60-70 फीसदी बोर्ड पर है। बाकी मैं उनकी परेशानियों को समझता हूं और वे हमारी परेशानियों को समझते हैं। यह एक ऐसी स्थिति उपजी है, जिसके बारे में ना वे कुछ कर सकते हैं और ना ही हम कुछ कर सकते हैं।" (आईएएनएस)
आईपीएल 2022: खिलाड़ियों के बीच का तालमेल ही गुजरात टाइटंस की सफलता की कुंजी
सैमसन ने कहा, 2008 के आईपीएल फाइनल में मैं अंडर-16 मैच खेल रहा था
मांजरेकर ने कोहली की बल्लेबाजी पर उठाए सवाल
Daily Horoscope