डेस मोइनेस (इवोवा)। अमेरिकी धावक डालियाह मोहम्मद (Dalilah Muhammad) ने यूएस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के दौरान महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकार्ड तोड़ दिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डालियाह ने रविवार को चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 52.20 सेकेंड समय के साथ नया रिकार्ड कायम किया। उन्होंने यूलिया पेचोनकीना द्वारा 2003 में बनाए गए रिकार्ड को 0.14 सेकेंड के अंतर से तोड़ दिया।
रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली डालियाह ने चौथे लेन से शुरुआत करते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया। उनके साथ 2015 वल्र्ड सिल्वर मेडलिस्ट शेमियर लिटिल और वल्र्ड यू-20 रिकार्ड होल्डर सिडनी मैक्लॉलिन तथा एश्ले स्पेंसर भी प्रतिस्पर्धा में शामिल थीं।
मैक्लॉलिन ने 52.88 सेकेंड में रेस पूरी की जबकि स्पेंसर ने 53.11 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
(आईएएनएस)
मैसी का 100वां अंतर्राष्ट्रीय गोल, अर्जेंटीना ने कुराकाओ को 7-0 से रौंदा
मियामी ओपन : ट्रेविसन को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची रिबाकिना
तीसरा टी20 : वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से दी मात, सीरीज 2-1 से जीती
Daily Horoscope