चंडीगढ। रियो ओलम्पिक में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक को किए गए वादे न निभाने के आरोपों को जवाब देते हुए हरियाणा सरकार ने कहा है कि साक्षी से किए गए सभी वादे नियमों के मुताबिक पूरे किए जा चुके हैं। हरियाणा सरकार में खेल मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार किसी वादे से पीछे नहीं हटी है और सभी तरह की सुविधाएं तथा पुरस्कार साक्षी को नियमों के मुताबिक दिए जा चुके हैं।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
विज ने कहा, पदक जीतने के बाद साक्षी ने जिस दिन भारत में कदम रखा, उसी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें 2.5 करोड़ रुपए का चेक दे दिया था। उन्होंने कहा, मांग के अनुसार महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में खेल निदेशक का पद निर्मित किया गया। उसे लेकर सभी औपचारिकताएं इसी महीने होने वाली बैठक में पूरी कर ली जाएंगी। पिछले कुछ दिनों से हरियाणा सरकार पर सवाल उठाए जा रहे थे कि उसने ओलम्पिक में पदक जीतने के बाद साक्षी से किए गए वादों को पूरा नहीं किया।
बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने
ईस्ट बंगाल एफसी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी चेन्नइयन एफसी
लखनऊ में आयोजित 68वें राष्ट्रीय स्तरीय स्कूल अंडर 17 पोल वॉल्ट खेल में ज्योति ने जीता स्वर्ण पदक
Daily Horoscope