चेन्नई। रूस के ग्रैंडमास्टर रोजुम इवान ने भारत के ग्रैंडमास्टर आर.आर. लक्ष्मण को 47 चालों में मात देकर 10वें चेन्नई ओपन इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में बुधवार को एक अंक की बढ़त ले ली। इवान इस समय आठ अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्हें गुरुवार को होने वाले अंतिम राउंड में खिताबी जीत के लिए सिर्फ आधे अंक की जरूरत है। इवान के बाद सात अंकों के साथ भारत के इंटरनेशनल मास्टर एन.आर. विसाख, फिडे मास्टर इरिगाईसी अर्जुन, एफएम कार्तिक वेंकटरमन, स्पेन के ग्रैंडमास्टर लालेंजा वेगा मार्कोस, अमेरिका के ग्रैंडमास्टर गारेयेव तिमुर, लक्ष्मण और ग्रैंडमास्टर झुमाएव मारट हैं।
दिल्ली की जी.बी. जोशी के खिलाफ सी. लक्ष्मी ने मैच ड्रॉ खेलते हुए अपना पहला महिला इंटरनेशनल मास्टर्स (डब्ल्यूआईएम) नॉर्म हासिल किया। लक्ष्मी ने आईएएनएस से कहा, मैं यह नॉर्म हासिल करते हुए काफी खुश हूं। इस टूर्नामेंट में मैं अपने प्रदर्शन से काफी खुश हूं।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को हराया, श्रृंखला 2-1 से जीती
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
मियामी ओपन : जिओर्गी ने कानेपी को पछाड़ा, साल के सबसे लंबे मैच की बराबरी की
Daily Horoscope