ग्रेटर नोएडा। निकहत जरीन, दक्ष और लालदिन माविया ने मंगलवार को बिग बाउट मुक्केबाजी लीग में 1-3 से पीछे चल रही नार्थईस्ट राइनोज को बेंगलुरु ब्रॉलर्स के खिलाफ 4-3 से शानदार जीत दिलाई। गौतम बुद्ध युनिवर्सिटी इंडोर स्टेडियम में खेली जी रही लीग में बेंगलुरु ने विजयी शुरुआत की थी और लग रहा था कि वह आसानी से मैच अपने नाम कर लेगी लेकिन राइनोज की कप्तान निकहत ने अपना मुकाबला जीतकर टीम में आत्मविश्वास जगाया जिसे दक्ष और माविया ने विजयी अंजाम दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एशियाई चैम्पियनशिप-2019 की कांस्य पदक विजेता निकहत महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में जब रिंग में उतरी थीं तब बेंगलुरू 3-1 से आगे थी। यहां निकहत का सामना बेंगलुरु की पिंकीरानी से था और निकहत ने 3-2 से मैच जीत राइनोज के खाते में दूसरा अंक डाला और उसकी वापसी की राह तय की।
इसके बाद दक्ष ने चोटिल होने के बाद भी दमदार खेल दिखाया और पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में बेंगलुरु के नितिन को 5-0 से हरा दिया। दक्ष की इस जीत ने स्कोर 3-3 से बराबर कर मैच को रोमांचक बना दिया।
विजय हजारे ट्रॉफी : मुंबई की हिमाचल प्रदेश पर 200 रन की जीत
भारतीय टीम मंगलवार से फिर अभ्यास शुरू करेगी
भारतीय महिला टीम की चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं : लूस
Daily Horoscope