नई दिल्ली| भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार महाराष्ट्र के भाजपा नेता आशीष शेलार ने कोविड-19 सम्बंधी सुरक्षा कारणों के चलते बीएफआई के चुनाव स्थगित होने पर हैरानी जताई है। मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व खेल मंत्री शेलार ने पिछले सप्ताह ही नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने कहा कि जब बिहार में और हैदराबाद में चुनाव हो सकते हैं तो इसमें क्यों नहीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बीएफआई के चुनाव गुरुग्राम में 18 दिसम्बर को होने थे। लेकिन कोविड-19 सम्बंधी सुरक्षा कारणों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है। बीएफआई के अधिकतर राज्य संघों ने कोरोना महामारी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी।
शेलार ने चुनाव स्थगित होने पर हैरानी जताते हुए कहा, " कोविड-19 के कारण बीएफआई चुनावों के स्थगन के बारे में बीती रात बीएफआई अध्यक्ष के पत्र को देखकर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ। ऐसे समय में जब देश में बिहार में विधानसभा के चुनाव, हैदराबाद में नगर निगम चुनाव (दोनों में लाखों लोग शामिल हुए) और विभिन्न खेल संघों के चुनाव भी हुए हैं, तो फिर इसे स्थगित करना वास्तव में अप्रत्याशित है।"
उन्होंने कहा, " मुझे लगता है कि इस कदम से पता चलता है कि बीएफआई लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सिद्धांतों का पालन करने के लिए तैयार नहीं है। हमें विश्व निकाय एआईबीए के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए, लेकिन ऐसे में इसके स्थगित होने से उन्हें गलत संदेश जाता है।"
इससे पहले, बीएफआई ने एक बयान में कहा कि 32 में से 23 राज्य संघों द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की थी और इसे लेकर रिटर्निग ऑफिसर राजेश टंडन को पत्र भी लिखा था। उनकी दलील है कि बीएफआई के अधिकांश वोटिंग सदस्य 60 साल के ऊपर के हैं और ऐसे में उन्हें कोरोना होने का खतरा काफी अधिक है।
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने भी इस स्थगन को अपनी मंजूरी दे दी है।
इससे पहले, एक अन्य राष्ट्रीय खेल महासंघ के एक सीनियर खेल प्रशासक, जो अपने महासंघ की चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए दिल्ली आए थे, उनकी कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई।
बीएफआई के चुनाव इससे पहले सितंबर में होने थे, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिये गए थे।
- -आईएएनएस
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
विथ्या रामराज ने 400 मीटर हर्डल्स में जीता ब्रॉन्ज
जयपुर जागुआर्स ने रियल कबड्डी सीजन 3 का खिताब जीता
Daily Horoscope