नूर सुल्तान (कजाकिस्तान)। प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित और 65 किग्रा भार वर्ग में दुनिया के नंबर-1 भारतीय पहलवान बरजंग पुनिया ने यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने पहले राउंड के मुकाबले में गुरुवार को विजयी शुरूआत करते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। पिछली बार विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले बजरंग ने चैम्पियनशिप के छठे दिन पोलैंड के पहलवान को पराजित कर जीत हासिल की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टोक्यो ओलम्पिक के लिए पदक के सबसे बड़े दावेदार बजरंग ने पोलैंड के पहलवान क्रिज्सिटोफ बीनकोवस्की को 9-2 से करारी शिकस्त दी।
बजरंग ने पहले राउंड में 5-0 की बढ़त बना ली थी और फिर उन्होंने दूसरे राउंड में भी लगातार अंक लेते हुए जीत अपने नाम की।
महिलाओं के 68 किग्रा भारवर्ग में दिव्या काकरान को ओलंपिक और पूर्व विश्व चैंपियन जापान की सारा दोशो से पहले राउंड में ही 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।
(आईएएनएस)
टिम डेविड के रन आउट होने से मुंबई जीत की राह से वापस लौटी
शादी की सालगिरह पर सचिन, अंजली को शाही लीची का उपहार देंगे 'सुपर फैन'
आईपीएल 2022 - रोहित, ईशान, डेविड की पारी बेकार, सनराइजर्स ने मुंबई को 3 रन से हराया
Daily Horoscope