हांगझोऊ।भारतीय महिला पहलवान सोनम मलिक ने शुक्रवार को यहां महिलाओं की फ्रीस्टाइल 62 किग्रा में चीनी प्रतिद्वंद्वी और मौजूदा एशियाई चैंपियन लॉन्ग जिया को 7-5 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सोनम पर जिया लॉन्ग का काफी दबाव था लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 2 से अधिक अंक गंवाने से बचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। जल्द ही भारतीय की ओर से कुछ बेहतरीन जवाबी अटैक किया और 4-2 से आगे हो गईं।
मैच में बचे आखिरी 30 सेकेंड में लॉन्ग ने स्कोर 4-4 कर दिया और क्राइटेरिया अपने पक्ष में कर लिया लेकिन सोनम ने तेजी से तुरंत हमला बोला और 13 सेकंड शेष रहते हुए 6-4 से बढ़त बना ली।
अंत में सोनम द्वारा अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी को बाउट में कुछ सेकंड शेष रहते हुए क्लच 2-पॉइंटर के साथ हराने का एक अच्छा प्रयास किया गया।
इससे पहले दिन में, सोनम अपना महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मुकाबला उत्तर कोरिया की ह्योंगयोंग मुन से 0-7 से हारकर हार गईं।(आईएएनएस)
इतिहास बना सकते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान रजत पाटीदार, यह खिलाड़ी होगा एक्स फेक्टर
आईपीएल में टीमें स्काउटिंग और रणनीति के लिए डेटा एनालिटिक्स पर निर्भर
IPL 2025 : एक बार फिर दमदार नजर आ रही है मुंबई इंडियंस, जानें टीम की ताकत और कमजोरी
Daily Horoscope