जकार्ता। भारत की वुशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने जहां जारी 18वें एशियाई खेलों में सांडा की 60 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है। रोशिबिना को सेमीफाइनल में चीन की यिंगयिंग काई ने 1-0 से मात देकर फाइनल में जाने से रोक दिया और इसी कारण भारतीय खिलाड़ी को कांस्य से संतोष करना पड़ा। रोशिबिना ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर देश के लिए कांस्य पदक पक्का कर दिया था। उम्मीद थी कि वे फाइनल में जगह बनाकर कम से कम रजत लेकर लौटेंगी लेकिन उनके हाथ विफलता लगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत के वुशु खिलाड़ी संतोष कुमार को भी पुरुषों की 56 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा में कांस्य पदक मिला। संतोष को सेमीफाइनल में वियतनाम के ट्रोयोंग गियांग ने 2-0 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई और संतोष के सफर को कांसे तक रोक दिया। अगर संतोष फाइनल में पहुंच जाते तो वे कम से कम रजत पदक अपने नाम कर सकते थे।
पुरुष युगल के क्वार्टर फाइनल में हारे सुमित-रामकुमार
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
बांग्लादेश ने 15 साल बाद वेस्टइंडीज में जीता टेस्ट मैच, सीरीज हुई बराबर
Daily Horoscope