जकार्ता। राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले 16 साल के युवा निशानेबाज अनीश भानवाल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए। अनीश स्पर्धा के दूसरे क्वालीफिकेशन में नौवें स्थान पर रहे। उन्होंने दो स्टेज के बाद कुल 576 का स्कोर किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं शिवम शुक्ला 569 भी फाइनल में जाने से चूक गए। उन्होंने 11वां स्थान हासिल किया। अनीश ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया था और लगातार फाइनल की रेस में बने हुए थे, लेकिन अंत में वह राह भटक बैठे और फाइनल में नहीं जा पाए। अनीश ने क्वालीफाइंग की पहली स्टेज में 293 का स्कोर कर तीसरा स्थान हासिल किया था। उसने दूसरे क्वालीफिकेशन में 283 का स्कोर किया ।
भारत की पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में
जकार्ता। भारत की पुरुष तीरंदाजी रिकर्व टीम ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारत के अतानु दास, जगदीश चौधरी, विश्वास की टीम ने वियतनाम को प्री-क्वार्टर फाइनल में 5-3 से परास्त किया। भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में कोरिया से भिड़ेगी, जिसने सऊदी अरब को 6-0 से मात देकर अंतिम-8 का सफर तय किया। इससे पहले भारत की महिला रिकर्व टीम ने भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
आर्टिलरी ने राजस्थान पोलो क्लब पर 7-6.5 से की रोमांचक जीत दर्ज
2009 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में भाग लेंगे नोवाक जोकोविच
एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन खराब मौसम बढ़ा सकता है दोनों टीमों की परेशानी
Daily Horoscope