जकार्ता। भारत की किशोर निशानेबाज मनु भाकर और राही जीवन सार्नोबत ने अपना अच्छा प्रदर्शन कर यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मनु ने प्रिसिशन में 297 अंकों के साथ पहला और रैपिड में 593 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने इस स्पर्धा का गेम रिकॉर्ड भी तोड़ा। राही ने प्रिसिशन में 288 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया। वहीं रैपिड में उन्हें 580 अंकों के साथ सातवां स्थान ही हासिल हुआ।
उधर, भारतीय महिला निशानेबाज अंजुम मोदगिल और गायत्री नित्यानंदम महिलाओं की 50 मीटर राइफल-3 पोजिशन निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल से बाहर हो गईं। अंतिम सूची में अंजुम को नौवां और गायत्री को 17वां स्थान हासिल हुआ। इसके साथ ही इस स्पर्धा में भारत के लिए पदक की आस समाप्त हो गई है।
उत्तराखंड ने यार्कस क्लब को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट के खिताब पर किया कब्जा
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
एशियाई खेल : रोहन बोपन्ना, रुतुजा भोसले ने मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope