जयपुर । यू-मुंबा (U Mumba) ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में रविवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स (Gujarat Fortunegiants) को 31-25 से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबले का पहला हाफ 16-16 से बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मैच के 27वें और 30वें मिनट में भी स्कोर बराबरी पर था। लेकिन मुंबा की टीम इसके बाद और तीन अंकों की बढ़त हासिल कर ली और फिर उसने 37वें मिनट में गुजरात को ऑल आउट करके जीत अपने नाम कर ली।
इस जीत के बाद यू-मुंबा की टीम 53 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात 9वें पहुंच गई है। विजेता यू-मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने सुपर 10 लगाया तो वहीं गुजरात के लिए रोहित गूलिया ने नौ प्वॉइंट लिए। (आईएएनएस)
हमें परिणाम पाने के लिए थोड़ा जोख़िम लेना होगा - रोहित शर्मा
कौन खत्म करेगा महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का वर्चस्व?
मुलानी- कोटियन ने तीन-तीन विकेट झटके, मुंबई ने चौथे दिन रेस्ट ऑफ इंडिया को 416 रन पर समेटा
Daily Horoscope