नई दिल्ली। रियो ओलम्पिक-2016 में हिस्सा लेने वाली भारत की महिला गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक को भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) और भारतीय महिला गोल्फ संघ (डब्ल्यूजीएआई) के बीच तालमेल की कमी के कारण इस साल भी अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला। डब्ल्यूजीएआई की महासचिव चिमपक सयाल ने मंगलवार को एक कार्यक्रम से इतर संवादादताओं से बातचीत में इस बात का खुलासा किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सयाल ने कहा कि आईजीयू की गलती के कारण अदिति दो बार अर्जुन अवार्ड से चूक गई वहीं आईजीयू का कहना है कि उन्होंने इस बार अदिति का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भेजने की तैयारी कर ली थी लेकिन खिलाड़ी ने फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं किए इसलिए इस बार उनका नाम नहीं जा पाया। सयाल ने साथ ही कहा कि आईजीयू ने इस संबंध में डब्ल्यूजीएआई से कोई संपर्क नहीं किया।
सयाल ने कहा, ओलम्पिक के बाद भी हमने कहा था कि अदिति का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए होना चाहिए तब हमें आईजीयू से इस बारे में आश्वस्त किया गया लेकिन जब नाम न आने पर हमने पूछा तो उन्होंने कहा कि अगले साल हम जरूर देंगे, लेकिन इस बार भी नहीं आया। सयाल ने कहा, वे कुछ कर नहीं कर रहे और न ही हमें कुछ बताते हैं। इस कारण एक अच्छी खिलाड़ी के हिस्से अर्जुन अवार्ड आने से चूक गया। हमें नहीं पता होता कि आईजीयू क्या कर रही है। हम कुछ नहीं कर सकते।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर मिलर ने किया खुलासा
लिवरपूल के बॉस जुर्गन क्लॉप को सीजन का 'प्रीमियर लीग मैनेजर' चुना गया
पीसीबी ने वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज स्थगित होने की अफवाहों को किया खारिज
Daily Horoscope