वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड के 3 बार के ओलंपिक चैम्पियन धावक पीटर स्नेल का निधन हो गया है। वह 80 साल के थे। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्नेल अंतिम ऐसे पुरुष धावक हैं, जिन्होंने ओलंपिक खेलों में 800 तथा 1500 मीटर में स्वर्णिम डबल पूरा किया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
स्नेल ने यह कारनामा 1964 में टोक्यो में हुए ओलंपिक खेलों में किया था। 800 मीटर में विश्व रिकार्डधारी एथलीट स्नेल ने रोम में 1960 में आयोजित ओलंपिक खेलों में भी 800 मीटर का स्वर्ण जीता था। न्यूजीलैंड में स्लेन का बहुत मान-सम्मान था। न्यूजीलैंड ने साल 2000 में स्नेल को "एथलीट ऑफ द सेंचुरी" चुना था।
वल्र्ड एथलेटिक्स ने स्नेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। वल्र्ड एथलेटिक्स के मुताबिक स्नेल महान एथलीट थे। न्यूजीलैंड ओलंपिक समिति ने अपने शोक संदेश में कहा "स्नेल की उपलब्धियां न्यूजीलैंड की खेल उपलब्धियों का पराकाष्ठा को बयां करती हैं।"
(आईएएनएस)
एंड्रयू साइमंड्स को 27 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि
राजस्थान ने अश्विन की गेंदबाजी और बल्लेबाजी का उठाया फायदा : हरभजन
कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम में अपनी वापसी को बताया 'खास'
Daily Horoscope