डुसेल्डॉर्फ। अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय पुरुष हॉकी टीम को जर्मनी में जारी तीन देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में शुक्रवार देर रात खेले गए अपने पहले मैच में भारतीय टीम को बेल्जियम ने 2-1 से मात दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस मैच में भारतीय टीम के लिए एकमात्र गोल डिफेंडर हरमनप्रीत सिंह ने किया। पहले दो क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच गोल दागने का संघर्ष जारी रहा। इसके बाद तीसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत ने 38वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त दी। हालांकि, यह बढ़त टीम के काम न आ सकी।
अपने पहले मैच में जर्मनी को 5-2 से मात देने वाली बेल्जियम ने चौथे क्वार्टर में दो गोल दागकर भारत को 2-1 से मात दी। बेल्जियम के लिए ये दो गोल सेड्रिक चार्लियर (52वें मिनट) और टॉम बून (55वें मिनट) ने किए। भारतीय टीम का सामना अब शनिवार को जर्मनी से होगा।
(IANS)
एडिलेड टेस्ट : मिशेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी, डिनर ब्रेक तक भारत का स्कोर- 82/4
बुमराह का सामना करने को लेकर ज्यादा तनाव नहीं ले रहा हूं : ट्रेविस हेड
शानदार गेम के बाद डीएफसी ने रियल कश्मीर के हाथों करीबी अंतर से झेली हार
Daily Horoscope