भुवनेश्वर । भारत की अनुभवी गोलकीपर सविता महिला हॉकी टीम का नेतृत्व करती रहेंगी, जबकि डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का जर्मनी के खिलाफ 12 और 13 मार्च को कलिंगा स्टेडियम में होने वाले एफआईएच महिला प्रो लीग मैचों में उपकप्तान होंगी। हॉकी इंडिया ने बुधवार को 22 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जो दुनिया की नंबर 5 टीम से भिड़ेगी। इसमें दो नए चेहरे शामिल किए गए हैं, युवा डिफेंडर अक्षता अबासो ढेकाले (हॉकी महाराष्ट्र) और फॉरवर्ड दीपिका जूनियर (हॉकी हरियाणा) सीनियर टीम में चुने गए राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद कोर ग्रुप में रखा गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम के चयन के बारे में बात करते हुए मुख्य कोच जेनेक शोपमैन ने कहा, "यह हमारे लिए एक सम्मानित प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ घर पर दो बैक-टू-बैक प्रो लीग मैच खेलने का एक रोमांचक समय है। जर्मनी एक बहुत ही सुसंगत टीम है, जिसमें दुनियाभर में शायद सबसे अच्छी खिलाड़ी शामिल हैं। वे बहुत अच्छी तरह से बचाव करती हैं और हमला करने में भी तेज नजर आती हैं। मुझे लगता है कि हमने युवा प्रतिभा और अनुभव का एक अच्छा मिश्रण चुना है और हम स्पेन के खिलाफ अपने प्रदर्शन को बेहतर करना चाहते हैं।"
टीम इस प्रकार हैं-
गोलकीपर: सविता और बिचु देवी खरीबाम।
डिफेंडर्स : दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता और अक्षता अबसो ढेकाले।
मिडफील्डर : निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरामबम, ज्योति, मोनिका, नेहा, नवजोत कौर और सोनिका।
फॉरवर्ड : राजविंदर कौर, शर्मिला देवी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, मारियाना कुजूर और दीपिका जूनियर।
अतिरिक्त खिलाड़ी : रजनी एतिमारपू, इशिका चौधरी और नमिता टोप्पो।
--आईएएनएस
कोहली के लगातार खराब फॉर्म से भारत को नुकसान, चयनकर्ताओं को कड़े कदम उठाने की जरूरत
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, धवन करेंगे नेतृत्व
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग: ऋषभ पंत नंबर 5 पर पहुंचे, कोहली टॉप-10 से बाहर
Daily Horoscope