बेंगलुरु| भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर बिचु देवी खरीबाम का कहना है कि उनके खेल को लेकर टीम की अन्य गोलकीपर सविता पुनिया और रजनी एतिमारपु ने उनकी काफी सहायता की है। बिचु देवी 2018 में हुए यूथ ओलपिक में रजत पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। इसके अलावा उन्हें उसी साल चार देशों के जूनियर महिला टूर्नामेंट में गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बिचु देवी ने कहा, "सविता दीदी और रजनी दीदी ने मेरी काफी मदद की है। मैंने इन्हें अपनी दिक्कत के बारे में बताया और इन दोनों ने इसे दूर किया। सविता और रजनी ने मुझे दोस्त की तरह देखा और हमेशा मुझे प्यार दिया। मैं इन दोनों का बहुत सम्मान करती हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं ओलंपिक के बारे में सोचकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि यह बड़ा टूर्नामेंट है। मुझे काफी मेहनत करनी है। मैं अपने सीनियर और कोचों के बताए गए सलाह को मानने की कोशिश करती हूं।"
-- आईएएनएस
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुरानी का 88 साल की उम्र में निधन
आईपीएल 2023 : मार्क, मेयर्स की धमाकेदार 73 रन की मदद से लखनऊ ने दिल्ली को हराया...यहां देखें मैचों का हाल
आईपीएल 2023 : बारिश से प्रभावित मैच में राजपक्षे और अर्शदीप स्टार, पंजाब किंग्स ने केकेआर को 7 रन से हराया
Daily Horoscope